ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा के प्राथमिक शाला सलिहापारा में ध्वजा रोहण कर मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस।
चाकाबुड़ा (आई.बी.एन -24) ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा के प्राथमिक विद्यालय सलिहापारा में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रीफ़ल फल तोड़कर पूजा अर्चना की गई ।ध्वाजारोहण वार्ड पंच राजकुमार अगरिया के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।तिरंगे झंडे को सलामी दी गई, सलामी के पश्चात राष्ट्रगान गया गया, उपस्थित गुरु जन व छात्र-छात्राओं के द्वारा भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाए गए,ततपश्चात।बालक बालिकाओं के द्वारा प्रभात फेरी निकली गयी,देश भक्ति गीतों से पूरा गांव गुंजायमान रहा।।स्कूल में बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीत,नाटक,भाषण की प्रस्तुति दी गयी।अच्छे प्रस्तुति के बच्चों को कॉपी पेन देकर समानित किया गया।प्रसाद में बूंदी व नारियल वितरण किया गया।ध्वजारोहण में में स्कूल प्रधान पाठक सुरेश कुमार नेताम,गणेश कमरो,चन्द्र कला सिदार, त्रिभुवन सिदार,शाला प्रबंधन अध्यक्ष परमेश्वर सिंह,भागवत निषाद,सुनीता बाई,बंधन बाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित थे।