क्राइमछत्तीसगढ़राजनीतिस्वास्थय

खिक राम ने छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ को दिया इस्तीफा।

 

कार्यालय चाकाबुड़ा छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ कोरबा जिसमें संघ में सन् 2011/2012 से कई वर्षों से दलाली घूसखोरी चलते आ रहे हैं जिसमें गरीब स्कूल सफाई कर्मचारी को सरकार एवं संगठन ने स्कूल सफाई कर्मचारी का और खुन को चूसने का काम कर रहे हैं।

इस कारण आज तक स्कूल सफाई कर्मचारी का मांग पूरा नहीं हुआ है और कर्मचारी लोगों को मैं खिक राम कश्यप बताना चाहता हूं कि 100 में से 95 प्रतिशत दलालियों का काम चल रहा है जिसमें संघ सत्य लोगों के कारण टिका हुआ है तो केवल 5% संघ की वजह से संगठन टिका हुआ है। दलालों एवं दलाल का चलेगा तो ऐसा स्कूल सफाई कर्मचारी संगठन को बर्बाद कर देगा।
इसमें बहुत बड़ी साजिश की जाल बिछाई गई है जिसमें आप सभी स्कूल सफाई कर्मचारी संघ संगठन को सुधार करें एवं सतर्क के साथ रहना होगा।

समस्त छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ कोरबा

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!