बांकी मोंगरा : मीडिया वाले को बिजली वाला समझकर पीट दिया, 3 दिन से खराब ट्रांसफार्मर की फोटो खींच रहा था ।
कोरबा (आई.बी.एन -24) पत्रकार हीरादास महंत नामक युवक को बिजली विभाग का कर्मचारी समझकर दो लोगों ने पीट दिया, मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मुढाली थाना दीपका निवासी हीरादास महंत पेसे से एक पत्रकार है जो वर्तमान में आई.बी.एन – 24 न्यूज चैनल में कार्यरत है। वह 19 जुलाई को अपने कार से ग्राम जवाली थाना बांकी मोंगरा होकर कोरबा कार को बनवाने जा रहा था। ग्राम जवाली में लगभग दोपहर 1 बजे पहुंचा था। जहां उसे पता चला कि ग्राम जवाली में तीन दिन से बिजली बंद है, ट्रांसफार्मर खराब है। तब वह वहां पर रुक कर मीडिया में समाचार देने के लिये फोटो, वीडियो बनाकर कोरबा जाने के लिये गाड़ी स्टार्ट कर ही रहा था। कि उसी समय लगभग 1.30 बजे ग्राम जवाली का राजेश चौहान पिता गोरेलाल चौहान मोटरसायकल चलाते अपने पीछे संतोष चौहान पिता शुक्रवार को बैठाकर आया और दोनों ने कहा कि तुम बिजली विभाग के आदमी हो। तीन दिन से हमारे गांव में लाईट बंद है, कहकर गाली देने लगे। इस समय हीरा ने बताया कि वह मीडिया से है और न्यूज में देने के लिये वीडियो-फोटो बनाया है । और बिजली विभाग के साहब से बात किया हूं, आज शाम तक ट्रांसफार्मर लग जायेगा। किंतु हीरा की बात को अनसुना कर शराब के नशे में धूर्त राजेश और संतोष ने बिजली विभाग के ही हो कहते हुये राजेश चौहान ने हाथ झापड़ से मारा तथा संतोष ने हाथ को पकड़ा हुआ था। दोनों ने कहा कि तूम झूठ बोलते हो, तूझे जान से मार देंगे कहकर धमकी देने लगे। मारपीट से हीरा के नाक में चोट लगकर खून निकलने लगा। मुक्का मारने के कारण उसका चश्मा भी नाक में चुभ गया जहां दर्द हो रहा है। झूमा झपटी में उसका पर्स गिर गया जिससे 12000 रूपया भी गिर गया। बांकी मोंगरा पुलिस ने हीरा की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश चौहान, संतोष चौहान के विरुद्ध धारा 296, 3(5), 351(2), 115(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।