बांकी मोगरा(आई.बी.एन – 24) :नगर पालिका परिषद चुनाव बाकी मोगरा में नामांकन की अंतिम तिथि 28/01/25 तक था, जिसमें कई प्रत्याशी दावेदारों ने प्रत्याशियों को समर्थन देते हुए नामांकन नहीं भरा।
समर्थन के दौर में वार्ड क्रमांक 15 कुधरी पारा से सारिका शर्मा ने कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग आवेदन कर की थी पर पर दूर दूर तक नाम नहीं आ पाया, बताते चले कि इन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए लंबे समय से कार्य किया है और महिलाओं में अच्छा पकड़ रखती है,,, ।
वार्ड 15 कुधरी पारा से निर्दली पार्षद के रूप में साबीर अंसारी ने नामांकन दाखिल कर दिया है जो अभी पूरे क्षेत्र में सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में चर्चे में है,, सारिका शर्मा ने अपने वार्ड 15 से निर्दली पार्षद प्रत्याशी साबीर अंसारी को अपना समर्थन देते हुए ये कहा कि मैं और मेरा पूरा टिम आपके साथ इस चुनाव में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे इनके समर्थन के बाद साबीर अंसारी को एक प्रबल प्रत्याशी के रूप में देखा जा सकता है।
साबीर अंसारी ने अपनी बात रखते हुए यह बताया कि मेरे वार्ड के जनता अगर मेरा साथ देती है तो मैं पूरे वार्ड को अपनी पूरी लगन और मेहनत के साथ वार्ड को विकास की ओर ले जाऊंगा और जो पिछले 15 वर्षों से रुका हुआ विकास है वो इस बार कोई रोक नहीं सकता, मैं अपने वार्ड के समस्त जनो से निवेदन करता हूं कि इस बार अपने करीबी, लायक, हर सुख दुख में साथ खड़े रहने वाले चेहरे को ही चुने।