WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़स्वास्थय

स्यांग : अज्ञात चोर उप स्वास्थ्य केंद्र को बनाया निशाना  मेडिकल उपकरण और रजिस्टर ले उड़े।

संवाददाता – श्रवण दास महंत की खास रिपोर्ट।

कोरबा/स्यांग (आई.बी.एन-24) बड़े- बड़े मॉल, बैंक, रेस्टोरेंट,में चोरी की घटनाएं तो सुने होगे, लेकिन कोरबा जिला के ग्राम पंचायत अमलडीहा उप स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर ) को भी नही बक्शा, अज्ञात चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे,

मिली जानकारी अनुसार महिला (सी.एच.ओ)दिनांक 03/05/2024 समय सुबह 10:30 को अपने मुख्यालय में दैनिक कार्यो को करने के लिए मुख्यालय में पहुंची तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों की उपस्थिति का आभास हुआ जैसे ही मुख्यालय का ताला खोलकर अंदर जाने की कोशिश की तब दरवाजा अंदर से बंद था दरवाजा न खुलने की स्थिति में जब पीछे के दरवाजे से प्रवेश के लिए गई तब पीछे दरवाजे का ताला पहले से ही टूटा हुआ था ,एवं अस्पताल का सारा सामान अस्त व्यस्त था,एवं नई पहल किट, रजिस्टर ,उपकरण की चोरी हो गई थी।

सी.एच.ओ का कहना है कि उपरोक्त घटना के बाद मैं असुरक्षित महसूस कर रही हूं इस तरह की घटना भविष्य में भी हो सकती है जिससे मेरी जान का भी खतरा है स्यांग थाना में लिखित में चोरी की सूचना दी गई है और अज्ञात चोर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!