
पोड़ी उपरोड़ा (आई.बी.एन -24) विद्युत कंपनी के अफसरों की लापरवाही से ग्राम पंचायतों घुंचापुर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई हैं। बिजली कटौती का कोई समय नहीं हैं। दिन में बिजली दर्जनों बार आती जाती हैं और मनमानी ढंग से विद्युत कटौती तो हो रही है, उस पर कभी कम वोल्टेज तो कभी अधिक वोल्टेज की समस्या से भी ग्रामीण जूझ रहे है और विद्युत उपकरण भी खराब हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त किसानों को भी उचित बिजली नहीं मिल पा रही हैं। ग्राम पंचायत घुंचापुर में लगा ट्रांसफार्मर 15 दिनों से खराब हो गया है। बिजली नहीं होने के कारण पानी की समस्या से भी लोग जूझ रहे है। पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। वहीं रात्रि में मच्छरों से बीमारियों का खतरा बना हुआ है। विद्यार्थी द्वारा चिमनी के उजाले में अध्ययन कार्य किया जा रहा हैं। बिजली नहीं होने से लगभग 120 उपभोक्ता को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।
ग्रामवासियों का कहना है कि हम बिजली बिल समय से जमा करते हैं उसके बावजूद आज 15 दिनों से अंधेरा छाया हुआ हैं। ऐसे में बिजली बिल जमा करने वाले लोगों में आक्रोश बना हुआ है। क्योंकि बिजली बिल जमा करने के बावजूद भी बिजली नहीं मिल पा रही है। सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को बिजली नहीं मिलने से परेशानिया झेलनी पड़ रही हैं। विद्युत कंपनी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।
समस्या को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्रामीण ने बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी है।