10 वी बोर्ड परीक्षा में अन्यया श्रीवास ने 88.16% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विशेष संवाददाता : दीपक महंत की खास रिपोर्ट ।
कोरबा जिले के पाली अन्तर्गत स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा के कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा में कु. अनन्या श्रीवास ने सभी विषयों में विशिष्ट योग्यता के साथ 88.16%
अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कु. अनन्या श्रीवास पिता श्री उमाशंकर श्रीवास (व्याख्याता)
माता श्रीमती कल्याणी श्रीवास की सुपुत्री है।
इस सफलता के लिए प्रचार्य श्री जी. पी. बन्जारे सहित शाला परिवार सहित शुभचिन्तकों ने बधाई देते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामना व्यक्त किया। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता पिता विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ एवं अपने परिश्रम को दिया ।इनकी रूचि कक्षा प्रथम से ही पढ़ने मे काफी अच्छा था व नियमित पढाई करती थी। विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में भी प्रथम स्थान प्राप्त करती रही है। आगे ‘नीट’ की तैयारी करके डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।