कटघोरा/डोंगरी(IBN24 न्यूज़) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरी विकास खण्ड कटघोरा परीक्षा परिणाम कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें 10वीं की कु दिव्या पिता कल्याण सिंह 86.16 प्रतिशत के साथ अव्वल रही,वहीं कु वंदना पिता सुकसेन दास 73.83के साथ दूसरे स्थान पर रही।
कक्षा 12वीं में कु रीता पिता बुधवार सिंह 84.6 प्रतिशत के साथ अव्वल रही, वहीं मुकेश कुमार पिता धनीराम 80.6 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 75.5 प्रतिशत रहा वहीं कक्षा 10 वीं का 51% रहा |
संस्था की तरफ से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
इस बेहतर परिणाम के लिए संस्था के सभी ब्याख्याता बधाई के पात्र हैं।