ग्राम पंचायत उड़ता के पावन धरा मे अखंड नवधा रामायण यज्ञ का किया गया आगाज।
संवाददाता : हीरा दास महंत।
कोरबा/पाली (IBN-24NEWS) पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उड़ता(पटेलपारा) मे अखंड नवधा रामायण यज्ञ का आयोजन किया गया है, अतः आप सभी रामायण मानस मंडली को सूचित किया जाता है आप सभी श्रद्धालुओं अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर पुण्य का भागीदारी बने कार्यक्रम आयोजित कलसयात्रा स्थापना कथा प्रारंभ दिनाँक 07/02/2024 से मानस विश्राम 16/02/2024 वा सस्त्रधारा हवन ब्राम्हण भोज 17/02/2024 को होगा आचार्य श्री रमेश महराज जी नुनेरा वाले द्वारा आरती कथा वाचक किया जाएगा मुख्य अतिथि श्री मीना कुमार सिंह सरपंच ग्राम पंचायत उड़ता, गोविन्द सिंह उपसरपंच, श्री दिलाराम नेताम सरपंच ग्राम पंचायत पुटा और ग्राम वासी द्वारा बताया गया कि मानस यज्ञ का यह 11वर्ष है जिसमें बहुत दूर दूर से मानस गायन मंडली आते हैं इस गंगा में छोटे बच्चे बड़े बुजुर्ग एवं महिला हजारों की संख्या भाग ले रहे है समस्त ग्राम वासी द्वारा सभी को आमंत्रित है आप आकर इस शुभ कार्य में सहयोगी बने