थाना सारागाव क्षेत्र में खड़खड़ीया नामक जुआ खेलने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार सारागाव पुलिस की कार्यवाही*
आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही*
विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा पुलिस
*दिनांक 24.11.2023
*⏺️ थाना सारागाव क्षेत्र में खड़खड़ीया नामक जुआ खेलने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार सारागाव पुलिस की कार्यवाही*
*⏺️आरोपी*
*(01) रामगोपाल सूर्यवंशी उम्र 35 साल निवासी सरागांव थाना सरागांव*
*(02) जवा राम भैना उम्र 50 साल निवासी सरागांव थाना सारागाँव*
*⏺️ आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही
⏩ थाना सारागांव पुलिस को दिनांक 23.11.2023 को जरिए मुखबिर सूचना मिली की सारागांव क्षेत्र के ग्राम *सारागाँव बाजार चौक में कुछ लोग रुपए पैसा का दाव लगाकर हार जीत नामक, खड़खड़िया जुआ खेल रहे है* की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी (1) रामगोपाल सूर्यवंशी एवम जवा राम भैना दोनो निवासी सारागाँव को खड़खड़िया नामक जुआ खेलते पाया गया जिसके कब्जे से *जुमला कुल नगदी 5,150/ रूपये एवं 06 नग पाशा, 01 नग बांस का टुकड़ा जप्त किया* जाकर थाना सारागांव में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 144/23 धारा 3 (2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम छ.ग. 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर *आरोपियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया*।
⏩उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक संजीवबैरागी, आरक्षक मोनू थापा, दुर्गेश सूर्यवंशी, राम कुमार कवर, चन्द्र शेखर कवर, लक्ष्मी नारायण कौशिक का सराहनीय योगदान रहा।