WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
madhaypradeshUncategorizedकृषिक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारसाप्ताहिक पत्रिकास्वास्थय

चोरी का आरोपी एवम चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना बम्हनीडीह पुलिस की कार्यवाही*

आरोपियों के कब्जे से 01 नग कंप्यूटर सेट, 01नग प्लास्टिक का ड्रम, लोहे का पाइप 4 नग जुमला कीमती 8,500/₹ एवम बिक्री रकम नगदी 550 / रू. बरामद*

विकास शर्मा की रिपोर्ट

जांजगीर-चाम्पा पुलिस

*दिनांक 22.11.2023*

 

 

*⏺️ चोरी का आरोपी एवम चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना बम्हनीडीह पुलिस की कार्यवाही*

 

*⏺️आरोपी*

 

*(01). बिरजू सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष*

 

*(02) संजय रोहिदास उम्र 25 वर्ष*

 

*(03). मनोज सूर्यवंशी उम्र 34 वर्ष (चोरी का सामान खरीदने वाला)*

 

*सभी निवासी ग्राम हथनेवरा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा*

 

*⏺️आरोपियों के कब्जे से 01 नग कंप्यूटर सेट, 01नग प्लास्टिक का ड्रम, लोहे का पाइप 4 नग जुमला कीमती 8,500/₹ एवम बिक्री रकम नगदी 550 / रू. बरामद*आरोपियों के कब्जे से 01 नग कंप्यूटर सेट, 01नग प्लास्टिक का ड्रम, लोहे का पाइप 4 नग जुमला कीमती 8,500/₹ एवम बिक्री रकम नगदी 550 / रू. बरामद* 

 

*⏺️आरोपियो के विरुद्ध धारा 457, 380,411,34 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है*

 

⏩मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लोकेश साहू उम्र 21 वर्ष साकिन कटारी थाना सरागांव जिला जांजगीर चांपा द्वारा दिनांक 20.11.23 को रिपोर्ट दर्ज कराया की संत गुरु घासीदास चिकित्सालय आश्रम सोठी में रखे कंप्यूटर सेट, लोहे का पाइप 4 नग, प्लास्टिक ड्रम एवं लोहे का प्लेट चार नग को कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 19/11/23 को दरमियानी रात्री में चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 107/ 2023 धारा 457, 380 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया था।

 

⏩ अज्ञात आरोपी का लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान मुखबीर सूचना मिला की *बिरजू सूर्यवंशी, संजय रोहिदास निवासी हथनेवरा द्वारा मिलकर चोरी किया है* की सूचना पर तत्काल बम्हनीडीह पुलिस द्वारा आरोपियों को उसके सकुनत पर घेराबंदी कर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर उपरोक्त चोरी के घटना के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी का घटना घटित करना स्वीकार करने पर *आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर चोरी के सामग्री कंप्यूटर सेट, बिक्री नगदी रकम 550/ रू को बरामद कराया गया है* तथा पाइप, ड्रम को मनोज सूर्यवंशी निवासी हथनेवरा के पास बेचना बताने से *खरीदार आरोपी मनोज सूर्यवंशी को उसके सकुनत से हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसके द्वारा पाइप 04 नग, ड्रम 01 नग को खरीदना स्वीकार किए जाने से उसके कब्जे से बरामद किया गया*।

 

⏩विवेचना दौरान *आरोपी बिरजू सूर्यवंशी, संजय रोहिदास एवं मनोज सूर्यवंशी सभी निवासी ग्राम हथनेवारा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 22.11.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है*।

 

⏩उपरोक्त कार्यवाही में निरी. गणेश सिंह राजपूत, सउनि संतोष बंजारे, प्र.आर. यशवंत वर्मा, सलीम मुख़्तार, आर. सत्चेंद्र साहू, लक्ष्मी कश्यप, अमीर पैकरा, रोहित मस्ताना, इंद्रजीत सिंह कंवर एवं थाना बम्हनीडीह स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!