madhaypradeshUncategorizedकृषिक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारसाप्ताहिक पत्रिकास्वास्थय
जांजगीर के बिलासपुर मार्ग के देवरी मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक में बैठी महिला पुरुष घायल व तीन वर्षीय बच्ची की हुई मौके पर मौत ।
जांजगीर के बिलासपुर मार्ग के देवरी मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक में बैठी महिला पुरुष घायल व तीन वर्षीय बच्ची की हुई मौके पर मौत
- Janjgir: बिलासपुर रोड देवरी मोड़
- जांजगीर के बिलासपुर मार्ग के देवरी मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर से
बाइक में बैठी महिला पुरुष घायल व तीन वर्षीय बच्ची की हुई मौके पर मौत
जांजगीर चांपा के बिलासपुर रोड देवरी मोड़ के पास भीसड़ सड़क हादसा बिलासपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बिलासपुर जा रहे बाइक सवार
जिसमे तीन लोग सवार थे महिला और पुरुष साथ में तीन वर्ष की बच्ची थी ट्रैक्टर और बाइक में टकराने से गंभीर हालत में महिला और पुरुष घायल स्थिति में खरौद अस्पताल लेजाया गया तीन वर्षीय बच्ची मौके पर ही दम तोड़ दी थी मामला थाना शिवरीनारायण का है जहां लोगो ने मौके पर पहुंचकर 112 को सूचना दी गई घटना करीब 12 बजे की है जहां इस घटना की
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर खरौद अस्पताल लेजाया गया जहा घायल महिला पुरुष का उपचार कराया गया महिला की सिर पर चोट पुरुष का हाथ डेमेज होगया जिसे जांजगीर जिला हॉस्पिटल भेजा गया और तीन वर्षीय बच्ची को डॉक्टर ने मृत बताया ।
विकास शर्मा की रिपोर्ट
खरौद जांजगीर