भाजयुमो भिलाई बाजार मंडल की कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न नवनियुक्त भाजयुमो जिला मंत्री बनने के बाद पंकज ध्रुवा का प्रथम आगमन पर भिलाई बाजार मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत…
कोरबा/हरदीबाजार (आईबीएन-24) भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल भिलाई बाजार की कार्यसमिति बैठक शक्ति केंद्र बिरदा में संपन्न हुई । जिसमें बूथ में क्रमांक 1 से 37 तक की समीक्षा, मंडल स्तर पर हो रहे कार्यों की समीक्षा आगामी कार्य को देखते हुए आने वाले विधानसभा के लिए युवा मोर्चा टीम के पूरे भिलाई बाजार मंडल में विशेष जिम्मेवारी दी जाएगी इसके लिए 25 अप्रैल को बेरोजगारी भत्ता रोजगार की मांग को लेकर बड़े आंदोलन करने के संबंध में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के साथियों को कोरबा रोजगार कार्यालय के घेराव हेतु मण्डल प्रभारी व नवनियुक्त भाजयुमो जिला मंत्री भैया पंकज ध्रुवा जी द्वारा अधिक संख्या में जाने की बात कही गई, एवं मंडल टीम को मजबूती एवं मंडल के कार्यों को अच्छी रूप से निभाने के लिए युवाओं को प्रेणना दी। जिसमे मुख्य रूप से युवा मोर्चा के
मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुर्रे, कृपासिंधु राजवाड़े भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य, भाजयुमो मंडल महामंत्री रविन्द्र राठौर(सचिन), भाजयुमो मंत्री विजय राठौर, भाजयुमो कार्यलय सहप्रभारी विजय राठौर, लम्बोदर कश्यप, रामलाल कुर्रे, मानाराम बियार, आधार सिंह,नरेंद्र अहीर(भाजयुमो महामंत्री),सुभाष राजवाड़े,निकेश राजवाड़े, महेंद्र राजवाड़े,रोशन राजवाड़े,निखिलेश राजवाड़े, एव जेस्ट
श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।।