कोरबा -पोड़ी उपरोड़ा भाजयुमो मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई।

कोरबा(आईबीएन-24) भारतीय जनता युवा मोर्चा पोड़ी उपरोड़ा मंडल की कार्यसमिति बैठक
ग्राम कोरबी संपन्न हुई , जिसमें बूथ
में क्रमांक 1 से 20 तक की समीक्षा,
मंडल स्तर पर हो रहे कार्यों की
समीक्षा आगामी कार्य को देखते हुए
आने वाले विधानसभा के लिए युवा
टीम के पूरे पोड़ी उपरोड़ा मंडल में
विशेष जिम्मेवारी दी जाएगी इसके
लिए 25 अप्रैल में बेरोजगारी भत्ता
रोजगार की मांग को लेकर बड़े
आंदोलन करने के संबंध में बड़ी
संख्या में युवा मोर्चा के साथियों को
कोरबा रोजगार कार्यालय के घेराव
हेतु नवनियुक्त विधानसभा पाली तानाखार प्रभारी भैया
पवन पैकरा जी द्वारा अधिक संख्या में
जाने की बात कही गई, एवं मंडल
टीम को मजबूती एवं मंडल के कार्यों
को अच्छी रूप से निभाने के लिए
युवाओं को प्रेरणा दी जिसमें उपस्थित
रहे, मंडल अध्यक्ष मनोज डिक्सेना जी
स्वागत भाषण में आए हुए सभी
अतिथियों का पदाधिकारी एवं
कार्यकर्ता गण स्वागत अभिनंदन
किया, उन्होंने आने वाले जिला एवं
विधानसभा होने वाले आंदोलन में
निश्चित रूप से मंडल की ओर से पूर्ण
रूप से तैयारी के साथ करने की बात
कही , कार्यक्रम में शामिल रहे पाली
तानाखार युवा मोर्चा के सप्रभारी
पवन पैकरा जी, मंडल अध्यक्ष
रघुनंदन जयसवाल जी ,मंडल प्रभारी
श्री किशन केसरवानी जी, भाजयुमो
मंडल अध्यक्ष मनोज डिक्सेना जी,
मंडल उपाध्यक्ष चतुरभुवन नायक जी,
भाजयुमो मंडल महामंत्री रूपेश
शांडिल्य जी, भाजयुमो मंत्री विक्की
श्रीवास जी, भाजयुमो सदस्य
यशवंत जयसवाल जी, अनुसूचित
जनजाति मंडल महामंत्री सुरेंद्र प्रताप
सिंह जी, भाजयुमो सदस्य राजेश्वर
कंवर,कुंदन दीवान जी, राजा रातान
जी, बृजपाल, रमेश दास, रतनलाल
नायक, अजय नायक ,विदेश्वर विजय,
प्रताप सिंह पैकरा जी, रोहित सिंह,
पोड़ी उपरोड़ा मंडल के अनेक जेस्ट
श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे,