WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी 6 लाख 20 हजार रुपए, रेल्वे में टी.सी. की नौकरी लगाने के नाम बनाया शिकार।

 

बिलासपुर(आई.बी.एन -24) नौकरी लगाने के नाम पर 6,20,000 रू. ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रेल्वे में टी.सी. की नौकरी लगाने के नाम पर युवक को अपना शिकार बनाया। यही नहीं रकम लेने के बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर गुमराह भी करता रहा।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हरिशंकर टंडन पिता रामनारायण टंडन उम्र 35 वर्ष निवासी घुरू अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर ने 19.10.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अखिलेश चौहान ने अपने दोस्त आशीष दास के बारे में बताया कि वह रेल्वे में टी.सी. के पद पर कार्यरत् है जो कोलकाता में ज्वाईनिंग होने के बाद दुर्ग में पोस्टिंग है। कोलकाता ऑफिस में उसका जान पहचान है, तुम्हारा भी नौकरी लगवा देगा कहकर आशीष दास से मिलवाया। आशीष दास ने नौकरी लगाने के लिए 7 लाख 50 हजार रूपये खर्च आने की बात कही। नौकरी लगने के आस में वह उसके झांसे में आ गया। फिर आशीष दास और अखिलेश चौहान मेरे किराये के घर त्रिवेणी नगर सरकण्डा में 11.12.2020 को आए और फार्म आदि भरने के लिए मेरा शैक्षणिक दस्तावेज लिया और फार्म में अंगूठा लगवाकर फार्म स्वयं भर लेने की बात कहते हुये चला गया। इसके बाद 13.12.2020 को मेडिकल होने से पहले 1 लाख 50 हजार देने के लिए कहा तो उसने आकर ले जाओ बोलने पर अखिलेश चौहान और आशीष दास मेरे घर आए और 1,50,000/- रू. का चेक लेकर चले गये। जिसे आशीष दास ने अपने एकाउण्ट में जमा कराया। इसी प्रकार अलग-अलग प्रक्रियाओं के लिए किस्तों में आशीष दास ने कुल 6 लाख 20 हजार रूपये प्राप्त कर लिया। लेकिन नौकरी नहीं दिलाया। पैसा वापस मांगने पर अखिलेश चौहान और अशीष दास धमकी देने लगे कि हम पैसे नहीं देंगे जो करना है कर लो। इस प्रकार अखिलेश चौहान और आशीष दास मिलकर रेल्वे में टी.सी. के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 6,20,000/- रू. लेकर धोखाधड़ी की हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी रिपोर्ट बाद से लगातार फरार चल था। अपने घर से बाहर रहकर लूक छिपकर आना जाना कर रहा था। नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी सरकण्डा रोशन आहुजा (प्रशिक्ष उप पुलिस अधीक्षक) एवं निरी तोपसिंह नवरंग द्वारा टीम के साथ रेड कार्यवाही कर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी का नाम
अखिलेश कुमार चौहान पुत्र राम भरोस, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम कोसमंदा, थाना चांपा, जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!