WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीतिस्वास्थय

स्वस्थ केंद्र कटघोरा में बीएमओ डॉ. रुद्रपाल सहित पूरे स्टाफ के द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण किया।

कोरबा (आई. बी. एन -24) आगामी लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण में 07 मई को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,जिसमे जिले के हर वर्ग के लोग मतदान केंद्र जाकर सत प्रतिशत मतदान के लिए नाटक नुक्कड़ कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस तारतम्य में स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा के द्वारा डॉ.रुद्रपाल सिंह कंवर, डॉक्टर रितेश साहू ,डॉक्टर राजकुमार संदीप कुमार,सूरजपाल,सहित पूरे स्टाफ के द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण किया। इस हेतु नगरीय निकाय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव, पारा, मोहल्लों, बसाहटों, वार्डाे में लोगों के बीच जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आमजनों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने रैली, दीवार लेखन, स्लोगन, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, चित्रकला, पेंटिंग, मानव श्रृंखला, मेहंदी जैसी अनेक गतिविधिया आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, समाज के सभी वर्ग महिला, पुरूष, युवा बुजुर्ग दिव्यांगजन सभी आगे बढ़कर उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत कोरबा शहर के विभिन्न जगहों पर कला जत्था की टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कला जत्था की टीम द्वारा लोक संगीत व नृत्य के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई एवं मतदान दिवस को पोलिंग बूथ पहुँचकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी प्रकार के भय या प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया गया।

कटघोरा स्वस्थ केंद्र में भी जनजागरूकता के लिए महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की आपसी समन्वय एवं ग्रामीणों की सहयोग से रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से गांव के सभी पारा मोहल्ला में जाकर लोगों को 07 मई को मतदान में अनिवार्य रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। महिलाओं द्वारा घरों की दीवारों पर नारा लेखन का कार्य किया गया है। साथ ही घर घर जाकर सभी लोगों को मतदान में सहभागिता निभाने का आग्रह किया जा रहा है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!