कोरबा (आई.बी.एन -24) मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा । विद्यालय में 10 वीं कक्षा में 83.8 फीसदी अंक प्राप्त कर रिया पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 82.8 फीसदी अंक प्राप्त कर मोनिका महंत ने द्वितीय स्थान एवम 82.3फीसदी अंक प्राप्त कर किरण साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा बारहवीं में पायल देवांगन ने 80.6 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है । स्थानीय परीक्षा 11 वीं में जाजल्य कंवर ने89.2% लेकर प्रथम स्थान,काजल कश्यप 81.4,% द्वितीय स्थान, शारदा कंवर 80.2% तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा नवमी में प्रथम स्थान ओम देवांगन 90.5%,द्वितीय स्थान मोनिका साहू 86.6%,तृतीय स्थान विकाश लकड़ा 85.6% हासिल किया है ।विद्यालय के प्राचार्य भोजेन्द्र सिंह एवम् प्रबंधन समिति के सदस्यों ने परिणाम को अच्छा बताते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।