सफाई कर्मचारियों को सरकार नियमित करें अन्यथा होगा आंदोलन-राजेश यादव।
चाकाबुड़ा - संरक्षक माननीय राजेश यादव जी के अध्यक्षता में स्कूल सफाई कर्मचारी का छ: संकुल में बैठक संपन्न हुआ।
चाकाबुड़ा (आई.बी.एन -24) संरक्षक माननीय राजेश यादव जी के अध्यक्षता में स्कूल सफाई कर्मचारी का छ: संकुल में बैठक संपन्न हुआ।,जिसमें स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के विकासखंड कटघोरा स्तर संकुल में बैठक किया गया। दिनांक-20/08/2023 दिन-रविवार को दीपका,झाबर,बरेली, रंजना,जवाली,देवरी, इन 6 संकुलों का संकुल स्तरीय बैठक हुआ। जिसमें 15 अगस्त के दिन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों के लिए मात्र 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जिसमें अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों की आक्रोश एवं क्रोध जताई गई है
ज्ञात हो कि अंबिकापुर में बैठक हुआ था। उस बीच में माननीय उपमुख्यमंत्री टी एस बाबा ने आकर स्कूल सफाई कर्मचारियों को बोला गया था कि कांग्रेस सरकार बनने पर आप लोगों का 10 दिवस के अंदर पूर्ण कालीन क्या सीधा नियमितीकरण होगा। ऐसा माननीय उपमुख्यमंत्री टी एस बाबा ने बोला था। और स्कूल सफाई कर्मचारी को आश्वासन दिया गया था। जिसमें स्कूल सफाई कर्मचारी बहुत खुश थे परंतु आज कांग्रेस सरकार का 5 साल समाप्ति की ओर है लेकिन स्कूल सफाई कर्मचारियों का मांग को पूरा नहीं किया गया। जिसमें हमारी छोटी सी एक सूत्रीय मांग है अंशकालिक से पूर्ण कालीन कलेक्टर दर वेतन दिया जाएगा। इस बार स्कूल सफाई कर्मचारी अपने मांग संबंधी आगे की रणनीति बनाया गया।
जिसमें 10 दिवस तक हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल सफाई कर्मचारी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। सभी संकुल में जा जाकर बैठक कर रणनीति बनाया जा रहा है अभी तक 6 संकुल के सभी संकुल अध्यक्ष एवं सभी कर्मचारी अपना तन मन धन से सहयोग करने में सहमति जताई है। और इस बैठक में कोरबा जिला मीडिया प्रभारी खिक राम ब्लाक संस्थापक-गणेश राम,। संकुल अध्यक्ष दीपका-सविता,। संकुल अध्यक्ष झाबर-कलेश्वरी बाई,। संकुल अध्यक्ष बरेली-पुरान सिंह,। संकुल अध्यक्ष रंजना-सोहन सिंह एवं बेचु राम, संकुल अध्यक्ष देवरी-कुन्ज राम, संकुल अध्यक्ष जवाली-गणेश राम,एवं 6 संकुल के सफाई कर्मचारी उपस्थित हुए थे।