नाबालिक बालिका से छेडखानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी देवांशु बघेल उम्र 18 वर्ष 05 माह निवासी ग्राम बाना थाना अकलतरा, हा0मु0 लटिया रोड रेल्वे कालोनी थाना अकलतरा
*विकास शर्मा की रिपोर्ट*
जांजगीर-चांपा पुलिस
✴️दिनांक 21/11/23✴️
*⏺️ नाबालिक बालिका से छेडखानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही*
*⏺️ आरोपी देवांशु बघेल उम्र 18 वर्ष 05 माह निवासी ग्राम बाना थाना अकलतरा, हा0मु0 लटिया रोड रेल्वे कालोनी थाना अकलतरा
*
*⏺️आरोपी के विरूद्ध धारा 341, 354, 323 भादवि 08 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया*
*⏺️ नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, त्वरित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिक बालिका दिनांक 20/11/2023 को शाम करीबन 04/30 बजे सायकिल से अपने घर जा रही थी, की रास्ते में आरोपी देवांशु बघेल पूर्व से खडा था, जिसके द्वारा पीड़िता की सायकिल को पकडकर रस्ता रोककर तुम मुझसे बात नही करती हो, मेरे साथ चलो बोलकर *पीडिता को बेजत्ती करने की नियत से उनको छेडछाड किया है* की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 589/23 धारा 341, 354, 323 भादवि 8 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
⏩ *विवेचना दौरान आरोपी देवांशु बघेल को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किए जाने से तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21.11.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया*।
⏩उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक लालन पटेल एंव थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।