madhaypradeshUncategorizedकृषिक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारसाप्ताहिक पत्रिकास्वास्थय
एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
शिवरीनारायण थाना अंतर्गत नगर पंचायत खरौद की घटना
जांजगीर : खरौद:- *एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली*
शिवरीनारायण थाना अंतर्गत नगर पंचायत खरौद के माझा पारा निवासी खेदूराम केंवट की पुत्री मालती केंवट उम्र 22वर्ष ने आज सुबह करीब 7बजे अपने घर के मियार में गमझा से गले में लगा कर ईहलीला समाप्त कर ली
जिस समय घटना हुआ उस समय उसकी माँ धान कटाई के लिए एवं पिता जी मजदूरी करने चले गए थे घटना के बाद पारा में हल्ला होने पर सब लोग इकट्ठा हो गए फिर 112 वाहन बुलाकर हॉस्पिटल ले गया डॉक्टर परीक्षण के बाद मृत घोषत कर दिया यह घटना में प्रेम सबन्ध बताया जा रहा है फाँसी लगने से पहले मृतक मोबाइल में किसी अज्ञात लड़के से बात कर रही थी।
शिवरीनारायण थाना पुलिस के व्दारा पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया एवं रिपार्ट दर्ज कर विवेचना कर रही हैं