SECLअस्पताल बांकी मोंगरा – एक्सरे होता है पर फिल्म नहीं दिया जाता, मरीजों को करना पड़ता है दिकतों का सामना – अश्वनी मिश्रा ,,, देखे पूरी खबर।
संवाददाता : साबीर अंसारी की रिपोर्ट
कोरबा (आई.बी.एन- 24 न्यूज) बांकी मोंगरा एसईसीएल माइंस निर्माण के बाद कर्मचारियों के लिए एसईसीएल अस्पताल बनावाया गया,,, जिसमे एसईसीएल कर्मचारियों के साथ साथ क्षेत्र के लोगों का भी इलाज होता किया जाता है। समय के साथ साथ अस्पताल की दुर्दशा एसईसीएल के उच्च अधिकारीओ की देन है जहाँ इलाज के नाम पर महज सिर्फ एक दिखावा होता जा रहा है।
एसईसीएल अस्पताल में लम्बे समय से एक्सरे तो होता है पर फिल्म नहीं दिया जाता कारण क्या है वो तो समझ से परे है पर फिल्म न देने के वजह से मरीजों को आगे इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, या तो बाहर फिर से एक्सरा करना पड़ता है।
न• पा• प• बांकी मोंगरा सदस्य अश्वनी मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कोरबा प्रबंधन को आवेदन के माध्यम से इस बिगड़े हुए व्यवस्था को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द यहां की व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
अब देखना ये है कि प्रबंधन इस आवेदन के बाद व्यवस्था को सुधारने के लिए सुध लेती है या पहले की तरह मौन ही रहती है।