आपस में भिड़े दो छात्र ,नुकीला हथियार से किया घायल मामला बाकी मोगरा विद्यालय का,,, देखे पूरी खबर….
संवाददाता : साबीर अंसारी की रिपोर्ट
कोरबा (आई.बी.एन- 24 न्यूज) मामला है बांकीमोंगरा क्षेत्र के सरस्वती हा• से• स्कूल गजरा बांकी मोंगरा का।
जहां दो छात्रों के बीच मारपीट का घटना सामने आया है, जानकारी के अनुसार छात्रों के बीच मामूली बात पर आपस में कहा सुनी हो रही थी जिसे देख विद्यालय का ही एक छात्र यस राज ने बढ़ते विवाद को देख दोनों पक्षों को समाझने का प्रयास कर मामला को शांत कर दिया। पर सबको लगा कि विवाद शांत हो गया लेकिन बांकीमोंगरा निवासी सिद्धांत साहु अपने घर गया और स्कूल ड्रेस बदलकर अपने बड़ा भाई व उनके दोस्त को घटना की जानकारी दी जिसके बाद तीन लोग गुस्से में स्कूल वापस आकर यस राज निवासी कटाईनार से मारपीट करना शुरू कर दिया इसी बीच सिद्धांत साहु ने यश राज ने अपने जेब से धारदार कैची जैसा हथियार निकाल कर हमला कर दिया,, जिसके वजह से यश राज घायल हो गया।
वहीं मारपीट का घटना देख स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और घटना की जानकारी पाकर घायल यश राज के परिजन तत्काल स्कूल परिसर पहुंचे, बढ़ते भीड़ के वजह से स्कूल प्राचार्य प्रमोद शर्मा द्वारा स्कूल के मुख्य गेट को ताला लगवा दिया गया, और घटना की सुचना 112 सहित बांकीमोंगरा थाना में दिया गया, सुचना पर 112 की टीम व बांकीमोंगरा थाना से स्टाफ घटना स्थल स्कूल पहुंचे जहां पुलिस के पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा ताला खोला गया । जिसके बाद आरोपी को थाना ले गए, और घायल छात्र को अस्पताल भेजा गया।
बाहरी युवा द्वारा विद्यालय परिषर में घुस के मारपीट जैसी घटना करना, विद्यालय में लगे सीसीटीवी के खराब होने की जानकारी आ रही है जो स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाती है।
प्रार्थी कमला बंजारे पति विजय बंजारे साकीन कटाइनार की रिपोर्ट पर दिनांक 23/11/24 को बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा मामले की जांच कर आरोपी सिद्धांत साहू, आकाश साहू और कान्हा पर अपराध क्रमांक 201, धारा 118(1), 115(2), 3(5) कायम कर दिया गया है।