b333b946-0754-45fb-b200-5d3bb542adb1
ibnad
previous arrow
next arrow
Uncategorized

हाई स्कूल सुत्तर्रा मे बड़ी धूम धाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव……!

कोरबा (IBN-24NEWS) विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सुतर्रा हाई स्कूल में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य प्रदीप जयसवाल की उपस्थिति में नौवीं कक्षा की बालिकाओं को साइकिल वितरण एवं छात्र-छात्राओं को पुस्तक वितरण कर साला प्रवेश कराया गया सर्वप्रथम सरस्वती माता की छायाचित्र की पूजा की गई तथा बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाया गया उक्त अवसर पर सरपंच मनोहर विंध्यराज उपसरपंच जितेंद्र डिक सेना चुन्नीलाल जायसवाल परमेश्वर यादव राजकुमार यादव धनेश डिकसेना राजेश श्रीवास हलदर मरावी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा ग्रामीण उपस्थित रहे.!

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!