बांकी मोंगरा (आई.बी.एन- 24) नवरात्रि के पावन पर्व पर बांकी मोगरा के हर गलियों और चौराहों में में माता दुर्गा विराजमान हैं, और हर पंडालों में माता का जगराता, डांडिया नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य प्रतियोगिता सहित आकर्षक कार्यक्रम बड़े धूम से मनाई जा रही है।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षेत्र बांकीमोंगरा के मनोरंजन मंदिर क्लब के दुर्गा पंडाल में दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आज दिनांक 10 अक्टूबर दिन गुरुवार को रात्रि 08:00 बजे से माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमे कोरबा और क्षेत्रीय कलाकारो के द्वारा मंच में जशगीत, भजन व संगितो का सुरीले सुर लगाए जाएंगे।