क्राइमछत्तीसगढ़राजनीतिस्वास्थय

बांकी मोंगरा के 2 नंबर बस्ती में रावण दहन 15 अक्टूबर को साथ ही मनीष मनचला का कार्यक्रम।

संवाददाता  :साबीर अंसारी की रिपोर्ट

बांकी मोंगरा(आई.बी.एन – 24 न्यूज) बांकी मोगरा नगरी के अलग अलग क्षेत्रों में एक के बाद एक अलग अलग दिन रावण दहन का प्रथा चलता आ रहा है जहां बांकी मोगरा के गजरा, घुड़ देवा, पंखा दफाई, मोंगरा व अन्य जगहों के साथ साथ इस बार बांकी 2 नंबर बस्ती में भी दशहरा समिति गठित कर रावण दहन के लिए दशानन तैयार किया जा रहा है जिसका दहन दिनांक 15/18/24 को किया जाएगा।

उसी दिन रावण दहन के बाद दशहरा समिति द्वारा *मनीष मनचला* का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक मनीष मनचला अपने सारे जागरण में लोगो का दिल जीत लेते है,,, उसी तरह इस बार बांकी के 2 नंबर बस्ती में अपने मधुर आवाज का जादू बिखेरेंगे….।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!