क्राइमछत्तीसगढ़राजनीतिस्वास्थय

लोडर चालक की लापरवाही से ट्रेलर चालक आया चपेट में मौके पर हुई मौत।

कोरबा-रतनपुर(हरदी बाजार)। हरदी बाजार आमगांव निवासी शशांक दुबे उर्फ सोनू पिता ब्रह्मा देव दुबे 30 वर्ष तिवरता रोड लाइन में गाड़ी चलाता था। रोज की तरह शुक्रवार को गाड़ी में कोयला लोड करने बेलतरा नीमा वाशरी गया था। इसी बीच शशांक दुबे अपने गाड़ी से नीचे उतरा था कि लोडर क्रमांक सीजी 12 बी ई 9301 का चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए चपेट में ले लिया। वाशरी के अंदर ही शशांक दुबे उर्फ सोनू की दर्दनाक मौत हो गई। उसे तत्काल वाशरी के कर्मचारियों के द्वारा रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सूचना मिलते ही शशांक दुबे के भाई मोनू दुबे ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना करते हुए लोडर चालक सहित बेलतरा नीमा वासरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। देखना होगा कि गरीब पीड़ित परिवार को कब तक न्याय मिल पाता है। फिलहाल रतनपुर पुलिस जांच में जुट गई है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!