क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

कोरबा : दीनदयाल गुप्ता SECL कर्मी पर नौकरी लगाने के नाम से ठगी और आदिवासी महिला से शोषण आरोप।

कोरबा (आई.बी.एन -24) कोरबा पुलिस अधीक्षक महोदय को दिए गए आवेदन में SECL कर्मी दीनदयाल गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदिका का आरोप है कि दीनदयाल गुप्ता ने उनसे नौकरी लगाने के नाम से 5 लाख में सौदा पक्का कर, 2 लाख रुपये एडवांस में लेकर नौकरी लगाने का झांसा दिया बाकी 3 लाख रुपया नौकरी लगने के बाद देने की बात किया था, और छ:माह के भीतर नौकरी लगाने का भरोसा दिया था। जब वह नौकरी नहीं लगा सके, तो उन्हें धमकाने और परेशान करने लगे और जो 2 लाख दी है उसकी मांग करने पर अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया मना करने पर धमकाने लगा पीड़ित आदिवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में लिखित शिकायत पेश कर SECL कर्मी दीनदयाल गुप्ता पर कार्यवाही की मांग की है।

आरोपों के मुख्य बिंदु :- 

– नौकरी लगाने का झांसा: दीनदयाल गुप्ता ने आवेदिका से 2 लाख रुपये लेकर SECL में नौकरी लगाने का वादा किया।

पैसा वापस मांगने पर धमकी: जब आवेदिका ने अपना पैसा वापस मांगा, तो दीनदयाल गुप्ता ने उन्हें धमकाया और शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान किया।

गलत व्यवहार और जबरदस्ती: दीनदयाल गुप्ता ने आवेदिका के साथ गलत व्यवहार किया अपने घर बुलाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की हाथ पकड़ा ।

कार्रवाई की मांग :- 

आवेदिका पीड़ित आदिवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक महोदय से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में निष्पक्ष जांच करें और उन्हें न्याय दिलाएं। उन्होंने अखबार और न्यूज पोर्टल के माध्यम से दीनदयाल गुप्ता की फर्जी नौकरी के बारे में जानकारी मिलने का भी उल्लेख किया है, जिसमें लिखा है कि किसी व्यक्ति को अपने नौकरी बचाने के लिए पैसा दिया है। खुद फर्जी नौकरी कर रहा है और मेरे से भी नौकरी लगाने के नाम पर अवैध उगाही किया है, पीड़ित आदिवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में लिखित आवेदन देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है दीनदयाल गुप्ता SECL कर्मी अपने पद का दुरुपयोग किया है सरकारी कर्मचारी होकर नौकरी लगाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है, अभी एक मामला प्रकाश में आया है और भी इस प्रकार से नौकरी लगाने का मामला आने की संभावना है, पता नहीं कितने लोगों को इस प्रकार से अपने जाल में फंसाकर SECL में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किया होगा, ये तो आने वाले वक्त बताएगा फिलहाल आदिवासी महिला ने लिखित आवेदन देकर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग किया है

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!