
सवाददाता अनुज पाठक जी
बाकी मोगरा (आई.बी.एन -24) धर्म सेना व सर्व हिंदू समाज के समर्थकों ने भारी संख्या में जुलूस निकालकर थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा को सौंपा ज्ञापन।: बिलासपुर में हुए अरेस्ट ठाकुर राम सिंह को निर्दोष ठहराते हुए प्रशासन कि यह अनुचित कार्यवाही को लेकर समस्त धर्म सेना व सर्व हिंदू समाज के समर्थकों द्वारा सैकड़ो की संख्या में जुलूस निकालकर ठाकुर राम सिंह को निर्दोष बताते हुए उनको रिहा करने के नारा लगाते हुए थाना बाकी मोगरा परिसर तक गए वहां थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और गौ रक्षा करने धर्मांतरण रोकने व अन्य अनेक धर्म सुरक्षा के कार्य करने वाले ठाकुर राम सिंह के जल्द रिहाई की मांग की गई