क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

कोरबा : संघ ने पथ संचलन कर शताब्दी वर्ष मनाया।

दीपका-गेवरा (आई.बी.एन -24) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दीपका नगर विजयादशमी उत्सव, पथसंचलन बस्ती सह दीपका नगर खंड पाली बस्ती – वीर कुंवर सिंह बस्ती सह आयोजन किया गया जिसका वक्ता– श्री अरुण कौशिल जी जिला सामाजिक समरसता प्रमुख
मुख्य अतिथि – श्री संजीव राजपुत जी थे.
पथसंचलन घोष वादन के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम का शुरुआत काला मैदान से शुरू होकर बेल टिकरी बसावट से होते हुए दीपका चौक तक गया फिर वापस पुनः काला मैदान में समापन हुआ.
मातृ शक्तियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा किया गया जिसमें दीपका चौक में बुधवारा देवागन के द्वारा पुष्प वर्षा किया, सोमवारी बाजार में संगीता साहू नगरपालिका उपाध्यक्ष के द्वारा, पाली रोड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुष्प वर्षा किया गया. व्यपारियों द्वारा भी पुष्प वर्षा किया गया. बेलटिकरी बसावट मे डां. साहू द्वारा तथा पूर्व पार्षद आशा पंडित द्वारा पुष्प वर्षा किया गया. पथ संचलन के दौरान देश है पुकारता पुकारती माँ भारती का गगन भेदी गीत गूंज रहा था।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!