जय बड़ादेव क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम चाकाबुड़ा में भाजपा नेता ज्योतिनंद दुबे ने किया।
चाकाबुड़ा (आई.बी.एन -24) बाकी मोंगरा क्षेत्र ग्राम चाकाबुड़ा में जय बड़ा देव क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि श्री ज्योति नंद दुबे जी पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के रूप में उपस्थित थे मुख्य अतिथि के रूप में पवन सिंह कमरों चाकाबुड़ा सरपंच के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशिष्ट तिथि श्री सूर्य प्रकाश शर्मा भाजपा मंडल दीपका जितेंद्र कुमार जोशी उप सरपंच श्रवण सिंह तंवर सरपंच अरदा ,जितेंद्र सिंह राजपूत, पवन जोशी, सुजीत सिंह दीपिका के रूप में उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें बाहर से आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जवाली वर्सेस कोराई के मध्य किए खेला गया। जिसमें कोराई ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 10 ओवर का खेला गया। जिसमें तीन ओवर सर्कल के रूप में खेला गया ।जवाली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 90 रन बनाए। कोराई को 91 रनों का लक्ष्य मिला।लक्ष्य के पीछा करने उतरी कोराई की टीम की शुरुआत खराब रही 20 रन के निजी स्कोर पर पहला विकेट गिरा। कोराई के टीम के परी लड़खड़ाती गई, और निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 85 रन ही बना पाई ।यह मैच कोराई की टीम छह रन से हार गयी।और टूर्नामेंट में जवाली की टीम पहली टीम बनी जो क्वार्टर फाइनल में पहुंची। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रामगोपाल जोशी कमल यादव तीरथ केवट प्रेमलाल पटेल जयप्रकाश घासीराम संजय केवट भोलाराम पन्द्रों दिलीप नेताम,शिवा आंडिल्य, भास्कर जोशी हर्ष राहुल सत्य अबीर तुषार बड़ू सहित ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे।