
कटघोरा (आई.बी.एन -24) कटघोरा। कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पसान रेंज के ग्राम सरिसमार में बड़े पैमाने पर अवैध सरई पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार पेड़ों की कटाई की जा रही है, लेकिन वन विभाग और स्थानीय प्रशासन मौन है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वन क्षेत्र में ट्रैक्टरों और ठेकेदारों के माध्यम से पेड़ों की अवैध निकासी जारी है। इससे न केवल पर्यावरण को गंभीर क्षति हो रही है, बल्कि वन संपदा का भी भारी नुकसान हो रहा है।
जब इस मामले पर वनमंडल अधिकारियों से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए जांच की बात स्वीकार की, परंतु कार्रवाई के स्तर पर कोई ठोस कदम अब तक नजर नहीं आया है।
ग्रामीणों ने विभाग पर मिलीभगत के लगाए आरोप –
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह सब कुछ वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा है। सूत्रों का दावा है कि डिप्टी रेंजर स्वयं मशीन से कटाई करवाने पहुंचती हैं, उनके साथ 2–4 लोग भी रहते हैं जो पेड़ों की कटाई में सहयोग करते हैं।
पत्रकारों से बात करने से बचती दिखीं डिप्टी रेंजर –
जब पत्रकारों ने डिप्टी रेंजर उषा सोनवानी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने संबंधित नंबरों को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया, जिससे उनसे संपर्क नहीं हो सका। इस रवैये ने विभाग की कार्यप्रणाली पर और भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
उच्चस्तरीय जांच की मांग।
जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण प्रेमियों और ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।