
सवादाता : सुनील महंत
कटघोरा, (आई बी एन -24)समाज सेवक क्षेत्र क्रमांक 05 कटघोरा में आज समाजसेवी आरती नरेंद्र साहू जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम रंजना के हेलीपैड मैदान में किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानवता की सेवा में रक्तदान कर एक मिसाल पेश की।

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण नि:शुल्क ब्लड डोनेशन कैंप और नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर रहा।
इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकार, युवा वर्ग और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शिविर का माहौल पूरी तरह सेवाभाव और भाईचारे से ओत-प्रोत रहा।
इस अवसर पर सक्रिय पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव लौंग दास महंत ने रक्तदान करते हुए कहा कि “नरेंद्र साहू जैसे समाजसेवक हमारे समाज की सच्ची पूंजी हैं, जो हमेशा जनता की भलाई के लिए तत्पर रहते हैं।”
वहीं सारंगढ़ जिले की सक्रिय पत्रकार संघ की जिला अध्यक्ष संजना देवांगन ने भी रक्तदान कर नारी शक्ति का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा महादान है, जो मानवता की सच्ची सेवा है।”
इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह रही कि नरेंद्र साहू जी के मार्गदर्शन में रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को प्रमाण पत्र, साथ ही हेडफोन और हेलमेट भेंट किए गए।
इस पहल का उद्देश्य यह था कि लोग अपने सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें और हेलमेट पहनने की आदत से अपनी तथा दूसरों की जान की रक्षा करें।
यह अनूठी पहल लोगों के बीच काफी सराही गई और युवाओं में उत्साह का माहौल बना।
नरेंद्र साहू जी ने कहा कि “रक्तदान एक जीवनदाता कर्म है। हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यह किसी के जीवन की डोर को बचा सकता है।”
उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर यह संदेश दिया कि समाजसेवा को जीवन का हिस्सा बनाना ही सच्ची श्रद्धा है।
कटघोरा, कोरबा, करतला और जांजगीर सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे।
कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब ने यह सिद्ध किया कि नरेंद्र साहू जी एक दयालु, जनप्रिय और कर्मशील नेता के रूप में तेजी से उभर रहे हैं।
वे न केवल अपने क्षेत्र के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने नरेंद्र साहू जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं, उनकी दीर्घायु और जनसेवा में निरंतर सक्रियता की कामना की।
शिविर में युवाओं ने यह संदेश दिया कि –
“रक्तदान सबसे बड़ा महादान है और सुरक्षा सबसे बड़ी जिम्मेदारी।”