
कोरबा (आई.बी.एन -24) छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के संगठनात्मक विस्तार और सशक्तिकरण के प्रयासों के बीच कोरबा जिले के समाजसेवी गणेश दास महंत को प्रदेश स्तर पर मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गई इस घोषणा के बाद सामाजिक जनों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। गणेश दास महंत के नियुक्ति पत्र जारी होते ही प्रदेशभर से बधाइयों का तांता लग गया। गणेश दास महंत लंबे समय से समाजसेवा और जनहित के कार्यों में सक्रिय रहे हैं। सामाजिक एकता, शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनका विशेष योगदान रहा है। उनकी मीडिया समझ, संवाद कुशलता और संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि गणेश दास महंत की नियुक्ति से समाज के विचारों, गतिविधियों और उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा तथा मीडिया के माध्यम से समाज की आवाज़ राज्य स्तर तक प्रभावशाली ढंग से पहुँचेगी।
गणेश दास महंत ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा —
“यह दायित्व मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ जिम्मेदारी भी है। मैं समाज की आवाज़ को सशक्त रूप से हर मंच तक पहुँचाने का पूरा प्रयास करूंगा।”