देवपहरी से गढ़ कटरा शिव मंदिर तक भव्य कांवर यात्रा में सैकड़ों की संख्या में निकले श्रद्धालु हुए शामिल।

कोरबा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला अंतर्गत देवपहरी 21अगस्त,कोरबा जिले के सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्र अजगरबहर तहसील के अंतर्गत देवपहरी पंचायत में स्थित गौमुखी सेवा धाम के छत्र छाया में सनातन संघर्ष समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के पावन पर्व के 21अगस्त इस वर्ष दो सावन होने पर दूसरे सावन के तीसरे सोमवार को गौमुखी सेवा धाम देवपहरी से गढ़ कटरा शिव मंदिर तक सनातन संघर्ष समिति देवपहरी के माध्यम से भव्य कांवर यात्रा धूम धाम से निकाला गया जिसमे दर्जनों पंचायत से सनातनी समाज सैकड़ों की संख्या में स्त्री पुरुष एवम छोटे छोटे बच्चे गौमुखी से पूरे विधि विधान के साथ कांवर में जल उठा कर बोल बम के नारे के साथ पैदल यात्रा में शामिल हुए,इस कार्यक्रम में रोड के गांव में कांवर यात्रा में शामिल होने वाले भाइयों बहनों का स्वागत व चाय पानी एवम विश्राम के लिए जोरदार व्यवस्था किया,बोल बम यात्रा के साथ शिव शंकर एवम माता पार्वती की आकर्षक झांकी सजाई गई थी जिसको सनातनी समाज पूजा आरती करते हुए अपनी मनोकामना पूर्ण हो यह आशीर्वाद मांगे,इस बार कांवर यात्रियों के साथ साथ भक्ति मय वातावरण माहौल तैयार के लिए डीजे व्यवस्था किया गया था लेमरू आसपास से कई सेवा भावी लोगों के द्वारा वापसी के लिए वाहन व्यवस्था किए थे। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग एक ऐंबुलेंस एवम कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए लेमरू थानाको विशेष रूप से सूचित किया गया था इस कार्यक्रम में गढ़ कटरा यानी शंकर गढ़ जलेश्वर मंदिर में सामूहिक पूजा आरती कार्यक्रम के लिए भंडारा आयोजित गया था।जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गण प्रसाद ग्रहण कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किए।यह प्राचीन जलेश्वर मंदिर जल बरसाने के प्रसिद्ध है। इसी कड़ी में चुईया,अजगर बहार एवम अन्य पंचायतों से भी श्रद्धालु गण शामिल हुए।इस कार्यक्रम में नगर वासियों का सहयोग रहा मिथलेश दुबे एवम आदित्य राजपूत द्वारा फल जल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को अपने ड्रोन कैमरा से श्री कांत भारिया द्वारा वीडियो बनाने में अच्छा सहयोग रहा।