जिला सदस्य गणराज सिंह कंवर ने पाली तानाखार वि.स. क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी की दावेदारी की साथ ही ब्लाक अध्यक्ष यशवंत लाल को सौंपा आवेदन पत्र।
कोरबा (आई.बी.एन -24) जन- जन के सेवक श्री गणराज सिंह कंवर ने विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार से विधायक प्रत्याशी की दावेदारी की है, उन्होंने अपने दल- बाल के साथ ब्लाक अध्यक्ष श्री यशवंत लाल जी को दावेदारी की आवेदन पत्र सौंपा है, गणराज सिंह कंवर जी बहुत ही मिलनसार व्यक्ति है, उन्होंने पूर्व में जनपद अध्यक्ष पाली के पद पर निर्वाहन पश्चात वर्तमान में जिला सदस्य कोरबा में जिला सभापति के रूप में जनसेवा कर रहे है, गणराज सिंह बहुत ही जुझारू तथा हमेशा जनताओ के सेवा करने में आगे रहते है, विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं, ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के पदाधिकारी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं और अपने कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ गांव- गांव का दौरा भी कर रहे हैं,
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे जोर पकड़ रहा है वैसे-वैसे राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव लड़ने में दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है, कांग्रेस में तो विधायक की टिकट की दावेदारी को लेकर महिला और पुरुष दावेदार ताल ठोक कर आमने-सामने आ गए हैं, टिकट पाने के लिए दोनों के बीच जोर आजमाइश ऐसी चल रही है कि पार्टी के नेता सोचने पर मजबूर हो गए हैं, चुनावी अखाड़े में उतरने के इच्छुक कार्यकर्ता अपने पूरे बायोडाटा के साथ कायदे कानूनों और पार्टी की रणनीति की दुहाई दे रहे हैं, स्वच्छ छवि और ईमानदार नेता के रूप में विख्यात श्री गणराज सिंह कंवर को पार्टी टिकट देगी तो अवश्य ही छेत्र का विकाश होगा साथ ही जनताओं की हर सुख दुख में खड़े रहेंगे लंबे समय से राजनीति छेत्र से जुड़े होने का पूरा फायदा विधान सभा छेत्र को मिलेगा, पाली तानाखार विधान सभा छेत्र समस्त कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने ब्लाक अध्यक्ष को आवेदन सौंपा है, पाली तानाखार छेत्र में विधायक प्रत्याशी एवं दावेदारी लगातार जारी है।