
कोरबा/पाली (आईबीएन 24) पाली जनपद पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत के ग्राम पंचायत चैतमा में इस बार चुनावी मुकाबला रोचक होता जा रहा है। चैतमा के निवासी छत्रभुवन सिंह ग्राम पंचायत चैतमा सरपंच पद के लिए ताल ठोक दी है और गांवों में व्यापक जनसंपर्क कर रहे हैं। छत्र भुवन सिंह का कहना कि वे गांवों के विकास और मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। ग्रामीणों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिससे उनकी चुनावी स्थिति मजबूत होती जा रही है। छत्रभुवन सिंह ने बताया की पिछले कई वर्षों से चैतमा में
विकास की गति बहुत धीमी पड़ गया है पूर्व सरपंच रह चूके छत्र भुवन सिंह को युवाओं के समर्थन और बुजुर्गो के आशीर्वाद से यह अवसर मिला है, उन्होंने कहा हम लगातार जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।
चुनावी मुकाबला और समीकरण
ग्राम पंचायत चैतमा में इस बार मतदाता 3 प्रत्याशियों में से किसी एक को सरपंच चुनेंगे। हालांकि, छत्र भुवन सिंह की स्थानीय पकड़ मजबूत मानी जा रही है, जिससे उन्हें अन्य प्रत्याशियों की तुलना में बढ़त मिलने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि वो एक नम्र व्यवहार कुशल और धैर्य रखकर सूझबूझ से कार्य करते है उनकी यही प्रवृत्ति उन्हे कुशल और अनुभवी जन प्रतिनिधि बनाती है हालांकि वह पूर्व सरपंच रह चूके है । इसलिए पंचायत गतिविधियों के बारे में अच्छी समझ रखते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई वर्षों से विकास ठीक से नहीं हो रहा है जिसके कारण युवा , बुजुर्गो के सर्वसम्मति से छत्रभुवन सिंह के चुनाव मैदान में आने से लोगों को नई उम्मीदें मिली हैं। वे लगातार गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। उनके समर्थक भी दिन-रात प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। सरपंच प्रत्याशी छत्र भुवन सिंह का कहना है की जनता इस बार अगर मुझे मौका देती है तो लोगों के मूलभुत,बुनियादी जरूरतों के साथ साथ गांव में एक कॉलेज का निर्माण कराना चाहूंगा जिससे आसपास के बच्चों को बाहर पढ़ने जाना आना न पड़े और स्नातक स्तर की सभी प्रकार की शिक्षा ग्राम पंचायत चैतमा अन्तर्गत मिल जाए । छत्र भुवन सिंह ने ग्राम विकास से संबंधित कई बातें कही जिससे उनको जन समर्थन भी खूब मिल रहा ।