WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

मुख्यमंत्री कप अखिल भारतीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु आयोजन समिति का गठन।

कोरबा (आई.बी.एन -24) । मुख्यमंत्री कप अखिल भारतीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 05 जून से 11 जून 2025 तक कोरबा जिले में किया जाएगा। मुख्य आयोजन स्थल ओपन थिएटर घंटाघर निहारिका कोरबा रहेगा, जबकि कुछ लिग मैच सुभाष चंद्र बोस मैदान एनटीपीसी कोरबा और आदर्श नगर कुसमुंडा में आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में देशभर की महिला फुटबॉल टीमें भाग लेंगी।

प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष संजू देवी राजपूत की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय की गई एवं विभिन्न उप-समितियों का गठन किया गया।

मुख्य आयोजन समिति में संरक्षक के रूप में वरिष्ठ खेलप्रेमी व प्रशासनिक अधिकारी शामिल किए गए हैं। अध्यक्ष संजू देवी राजपूत होंगी, जबकि प्रदेश सचिव को मुख्य ज़िम्मेदारी साजी टी जान को सौंपी गई है।
समिति का उद्देश्य प्रतियोगिता को अनुशासित, सुरक्षित और भव्य रूप में आयोजित करना है। समिति सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सुविधाएं सुनिश्चित करेगी। महिला खिलाड़ियों के आवास, भोजन, चिकित्सा एवं परिवहन की समुचित व्यवस्था की गई है

इस आयोजन से महिला खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और कोरबा जिले की खेल क्षेत्र में नई पहचान बनेगी।
जिसमें निम्न समिति बनाई गई
(1) आयोजन समिति : अध्यक्ष संजू देवी राजपूत, सचिव शेख मोहम्मद जावेद, कोषाध्यक्ष सज्जी टी जान
(2) स्वागत समिति : भागवत सिंह, गुलशन अरोरा, रविंद्र साहू, डॉ अंजना सिंह, अंजू सिंह, रश्मि श्रीवास
(3) भोजन समिति : जगदीश श्रीवास,शैलेष महापात्र,आर. चक्रवर्ती,एन मुर्ती
(4) पुरस्कार समिति : आभा दुबे, सुधा झा, सरोज राठौर, मीना सिंह,कम्यानी दुबे, शहनाज शेख
(5) चिकित्सा समिति : डॉ.चचंल कौशिक, स्मिता बेक, सुनीता नर्मदा
(6)आवास समिति‌ : सुनीता देवांगन, जानकी साहू स्मिता सिंह,पदमनी साहू,रीतु मिश्रा, कविता सोनी
(7)तकनीकी/ मैदान समिति : राजेश पाण्डेय,अनीस केलब, सिकन्दर टोप्पो, शम्मी उल्ला खान,डी.शेखर खिस्टोफर, संजय पाण्डेय
(8)प्रचार प्रसार समिति : राजेश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह राजपूत,दिब्येन्दु मृधा,पवन सिन्हा, आशा ठाकुर, भोला केवट
(9)परिवहन समिति : सुरेन्द्र दास, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सद्दाम, निरंजन सिंह, अविनाश कुमार
जिनकी जानकारी छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल संघ के प्रवक्ता दिब्येन्दु मृधा ने दी

भवदीय
दिब्येन्दु मृधा
महिला फुटबॉल संघ प्रवक्ता छत्तीसगढ़

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!