कोरबा/ पाली (आई.बी.एन -24) वन मंडल कटघोरा अंतर्गत वन परिक्षेत्र पाली में वन प्रबंधन समिति शिवपुर के अध्यक्ष और सचिव के द्वारा मनमानी किया जा रहा है गर्मी में वनों की सुरक्षा के लिए बिट गार्ड को एक फायर वॉचर रखने का प्रावधान है,
वनों को आग से बचाने को लेकर फायर वाचर के माध्यम से निगरानी करना रहता है, फायर वाचर क्षेत्र के सभी वनों पर निगरानी करते हुए आग बुझाने पर कार्य करते है। इसको लेकर फायर वाचर को प्रशिक्षण भी दिया जाता है, गर्मी में वनों पर आगलगी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होती है। इसको लेकर वन विभाग के द्वारा अलग से राशि स्वीकृत किया जाता है, लेकिन मनमानी तरीके से कार्य करने वाले बीट गार्ड ऐसा क्यों करेंगे बल्कि शासकीय राशि को फायर वॉचर के नाम से आहरण कर लेंगे लेकिन नियुक्ति नहीं करेंगे,फर्जी आहरण का राशि पूरा उनके जेबें भरने के काम आता है,जिसके लिए विभाग द्वारा अलग से फंडिंग जारी किया जाता है, लेकिन यहां तो माजरा कुछ और ही है, यहां पदस्थ बिट गार्ड के द्वारा अभी तक कोई फायर वॉचर नियुक्त नहीं किया गया है फिर भी राशि का आहरण किया जा रहा है, शिवपुर के वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष और सचिव के द्वारा मिलीभगत होकर शासकीय राशि का फर्जी आहरण कर अपनी जेबें गरम कर रहे है, फर्जी राशि पंजाब नेशनल बैंक चपोरा में आहरण किया गया है जिसमें स्पष्ट लिखा है कि सचिव वन प्रबंधक समिति शिवपुर के अग्नि सुरक्षा कार्य हेतु खाता क्रमांक 2071000100028113 में सितंबर 2024 को 48000/- राशि आहरण किया गया है यहां के कार्यरत बीट गार्ड के द्वारा फर्जी तरीके से फर्जी प्रस्ताव बनाकर राशि आहरण किया गया है, यहां कुल राशि 440350 रु (चार लाख चालीस हजार तीन सौ पचास) स्वीकृत हुआ है जिसमें वर्ष 2021 से लगातार शिवपुर और कारीछापर अध्यक्ष सचिव द्वारा मिलीभगत कर अलग- अलग किस्तों में हर वर्ष स्वीकृत राशि का फर्जी आहरण किया जा रहा है अध्यक्ष केवल नाम के रखे है सचिव उनका सिल पैड स्वयं रखती है वन प्रबंधन समिति शिवपुर और कारीछापर के सदस्य ये भी नहीं जानते कि कब बैठक हुआ है ,प्रस्ताव कब बना राशि कब कब आहरण हुआ, केवल कागजों में बिना बैठक लिए फर्जी प्रस्ताव बनाकर राशि आहरण किया जा रहा है। मामले के संबंध में संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी पाली श्री संजय लकड़ा जी को जिनका मोबाइल नंबर 9399105738 पर संपर्क किया गया फोन रिसीव नहीं किया गया, इस संबंध में वन मंडल अधिकारी कटघोरा को कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जाएगा।