जांजगीर चांपा में विश्व हिंदू परिषद कोरबा विभाग की मात्र संयोजिका के द्वारा जांजगीर मुख्यालय में जिला जांजगीर प्रवास कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
आज दिनांक 30/07/2024 जांजगीर में आयोजित विश्व हिंदू परिषद के विस्तार के लिए आए कोरबा विभाग की संयोजिका श्रीमती सुनीता सोनसरे के द्वारा जिला जांजगीर में आयोजित प्रवास कार्यक्रम संपन्न हुआ
विकास शर्मा की रिपोर्ट
जिला संवादाता जांजगीर चांपा छत्तीसगढ
दिनांक: 30/07/2024
स्लग:
जांजगीर चांपा में विश्व हिंदू परिषद कोरबा विभाग की मात्र संयोजिका के द्वारा जांजगीर मुख्यालय में जिला जांजगीर प्रवास कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
आज दिनांक 30/07/2024 जांजगीर में आयोजित विश्व हिंदू परिषद के विस्तार के लिए आए कोरबा विभाग की संयोजिका श्रीमती सुनीता सोनसरे के द्वारा जिला जांजगीर में आयोजित प्रवास कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्यालय,जांजगीर , के साथ साथ नवागढ़ प्रखंड अंतर्गत खंड अमोरा , एवम शिवरीनारायण प्रखंड में मातृ शक्तियों के साथ बैठकें कर मातृ शक्ति की विस्तार किया गया साथ ही जिला आयाम के संबंध में भी दायित्ववान कार्यकर्ताओं की रिक्ति पूर्ति हेतु भी विचार किया गया इस अवसर पर संयोजिका मातृशक्ति श्रीमती सुनीता सोनसरे द्वारा शिवरीनारायण प्रवास में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भाइयों एवं बहनों से भी मुलाकात कर परिचय प्राप्त कर उन्हें भी मातृ शक्ति सत्ता की परिषद में महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में जानकारी दी, तथा उनके नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं ज्ञापित कर उनसे भी आग्रह किया गया कि परिषद में सहभागिता कर अपने अपने घर में जो मातृ शक्तियों है उन्हें भी मातृशक्ति संगठन से जोड़ने प्रेरित करने का आग्रह किया गया । ज्ञात हो कि कोरबा विभाग की मातृ सक्ति संयोजिका द्वारा विभाग के सभी जिलों के प्रखंड खंड स्तर पर दायित्व वान मातृशक्ति कार्यकर्ता तैयार कर षष्ठी पूर्ति की योजना की लक्ष्य रखी गई है जिसमे सक्ति जिला के बाद जांजगीर जिला में प्रवास प्रारंभ किया गया है, सबरी धाम प्रवास के
अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला जांजगीर के मंत्री अधिवक्ता श्री सीताराम कुम्हार मातृ शक्तियों की सहयोगी बने रहे, जिला मंत्री ने खुशी व्यक्त किया कि अपने जिले के संगठन प्रयास की प्रवास में विभागीय स्तर की किसी भी आयाम पदाधिकारी में मातृशक्ति का प्रवास प्रथम बार होने के साथ साथ प्रवास सार्थक व प्रशंसनीय रहा साथ ही आगे की भी कार्य योजना तैयार कर मातृ शक्ति व अनुसांगिक आयाम की भी पूर्ति करने की बात कहते हुए, विभागीय प्रवास में पहुंचे संयोजिका सुनीता सोनसरे , जिला सक्ति की मातृशक्तियां श्रीमती गंगा यादव,श्रीमती सरला बरेठ एवम उपस्थित मातृशक्तियोंं अन्नू श्रीवास ,ऋतु श्रीवास मुरेश्वरी, कृष्णा कर्ष एवम बहनों के प्रति आभार प्रकट किया…. ।