WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
Uncategorized

विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम शा.स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्वालय बालको संकुल में अयोजित किया गया।

आशा ठाकुर - ब्यूरो रिपोर्ट कोरबा

कोरबा (आई.बी.एन -24) स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशन व जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12.07.2023 को विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम शा. स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्वालय बालको संकुल – बालको – 01 में अयोजित किया गया जिसमें जिला प्रशाशन से श्री मनोज खांडे डिप्टी कलेक्टर कोरबा के मुख्य आतिथ्य तथा श्री संजय अग्रवाल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा के अध्यक्षता, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री प्रभात डडसेना विशिष्ट अतिथि, श्री तरूण राठौर अतिविशिष्ट अतिथि, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक (ग्रामीण) श्री अनिल रात्रे, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक (शहरी) श्री आर. डी. केशकर की गरीमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथ्य की अशंदी पर विराजमान श्री मनोज खांडे (डिप्टी कलेक्टर) कोरबा के द्वारा कक्षा पहली, कक्षा छठवी, कक्षा नवमीं के ननीहालो तीज कुमारी, साहील, शिवान्स, पूजा, पूनम, आयुष को सर्व प्रथम तिलक लगाकर फूल माला मिठाई, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, सरस्वती सायकल योजना के तहत पात्र बच्चों को सायकल वितरण किया गया।

डिप्टी कलेक्टर महोदय कोरबा के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से वर्तमान शिक्षा व्यवस्था तथा बच्चों के अध्यापन पर जोर दिया गयाा। श्रीमान विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, कोरबा श्री संजय अग्रवाल द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष प्रभात डडसेना एवं पार्षद तरूण राठौर के द्वारा उद्बोधन दिया गया। विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री अनिल रात्रे के द्वारा शिक्षा विभाग की योजनाओं एवं अनेकोनेक फायदा के बारे में प्रकाश डाला गया। तथा सभी शिक्षको एवं छात्रो को प्रतिदिन शाला आने हेतु प्रेरीत किया गया। संकुल बालको 01 के संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री सत्य नारायण मनहर, उनकी टीम द्वारा ( गीत झोला दे दे दाई ओ पाठशाला जाहूं की) रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में विकास खण्ड के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल बालको 01, बालको 02, बेला, लालघाट एवं सेजेस बालको के समस्त शिक्षक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिये। विकास खण्ड कोरबा के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक को परिचय पत्र वितरण किया गया। मंच संचालन श्री सम्मेलाल यादव, प्रधान पाठक, मा.शा. बुंदेली एवं श्रीमती नीलम शर्मा, शिक्षक, मा. शा. बालक बालको के द्वारा किया गया। अंत में स्वामी आत्मा नन्द स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मनोकान्ता पाल के द्वारा समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!