Uncategorized
बुरी नियत से नाबालिक के साथ छेड़छाड़, आरोपी हिरासत में,,,,देखे पूरी खबर
कोरबा (आई.बी.एन -24) थाना बांकी मोंगरा अंतर्गत प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 07/07/23 को रात करीब 3:00 बजे मेरी नाबालिक पुत्री का पेट दर्द हुआ तो वो शौच के लिए आंगन में बने शौचालय में गई, जहां पीछे में बुरी नियत लेकर विजय कुमार सोनी नमक युवक छुपा हुआ था जो मेरी पुत्री के साथ जबरजस्ती बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा जिससे वो बेइज्जत हो जाए, शिकायत पर बांकी पुलिस अपराध क्रमांक 89/2023 धारा 354 भादवि व 8, 12 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कर आरोपी विजय सोनी को हिरासत में ले न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जहां से आरोपी को उप जेल कटघोरा दाखिल कराया गया।