हाई स्कूल लखनपुर में छात्र-छात्राओं को सायकल एवं पुस्तक वितरण कर मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव..!
संवाददाता - अजय महंत
कोरबा/पोंडी उपरोड़ा (IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत लखनपुर विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के हाई स्कूल में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत सदस्य प्रदीप जयसवाल की उपस्थिति में बड़े उत्साह से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया सर्वप्रथम सरस्वती माता की छायाचित्र पर तिलक लगा पूजा की गई तत्पश्चात बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिला साला प्रवेश कराया गया तथा नौवीं कक्षा की बालिकाओं को साइकिल वितरण एवं छात्र-छात्राओं को पुस्तक वितरण किया गया अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को निरंतर स्कूल आने एवं अपने गांव अपने माता-पिता का नाम रोशन करने मन लगाकर पढ़ने की बात कही गई उक्त अवसर सरपंच जगदीश नागवंशी उपसरपंच मनोज नागवंशी पंच रघुनंदन जयसवाल अजय यादव शाला प्रबंधन समिति के सदस्य सहदेव दास महंत दादू गुप्ता समारू नागवंशी श्रीमती सावित्री पोर्ते जी मनबोध नागवंशी वरिष्ठ नागरिक नागवंशी सर जनक राम साहू शिक्षक शिक्षिकाएं तथा ग्रामीण उपस्थित रहे……!