पाली (आई.बी.एन -24) जिले के अंतिम छोर में निवासरत् विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा में राज्य स्तरीय बाबा आरती दास ट्राफी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें मेजबान टीम परसदा ने देवगांव को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया रमेश कुमार परसदा के लिए चमके और कबड्डी का खिताब जीता। परसदा के खिलाडियों ने दमदार प्रतिभा और कौशल दिखाई शानदार प्रदर्शन करते हुए देवगांव पर शानदार जीत हासिल की शुरुआत में देवगांव बढ़त बनाने पर ध्यान दें रहा था ।और परसदा टीम पर दबाव बनाने की कोशिश थी लेकिन परसदा के डिफेंडर ने भी अटैक किया और मनोज पटेल का जरूरी टैकल प्वाइंट हासिल किए। रमेश और शुभम ने सफल रेड किया,और परसदा ने देवगांव पर लगातार दबाव बनाए रखा जिससे वह देवगांव को आल आउट करने में कामयाब हुई पहले हाफ के अंत में परसदा ने 13 – 7 से बढ़त बना ली थी जिससे देवगांव के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया हाई – वोल्टेज मुकाबले के दौरान दोनों टीमो ने उल्लेखनीय दृढ़ संकल्प और कौशल का प्रदर्शन किया,लेकिन परसदा ने धैर्य बनाए रखा और कड़ी टक्कर में 25- 15 से जीत हासिल की और अपना चैंपियन खिताब जीता इस दौरान सभी आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष परसदा के सरपंच बालाराम आर्मो व सचिव हीरालाल कंवर के द्वारा किया गया एवं आयोजन समिति द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले करीब 90 टीम को और दूधिया रोशनी में खेल प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिए पहुँचे हुए खेल प्रेमी देर रात तक जमें रहे उन माता बहनें भाइयों का धन्यवाद किया इस मैच में निर्णायक की भूमिका जनपद सदस्य चंद्रभान जगत,संतोष यादव,धीरेंद्र पोर्ते और संतोष टेकाम रहें जो लगातार तीन दिनों तक अपनी पैनी नजर जमाए रखें और इस मैच आंखों देखा हाल सुनाने कॉमेंटेटर ब्लॉक कबड्डी संघ अध्यक्ष राजकुमार राज उपाध्यक्ष कन्हैया जगत संरक्षक रामकुमार मरावी एवं पितांबर पोर्ते ने शेरो शायरी से खेल प्रेमी दर्शकों का मन मोह कर रखे इस बीच ब्लॉक कबड्डी संघ कार्यवाहक अध्यक्ष शंकर दीवान ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा अध्यक्ष राजेंद्र जगत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप मरकाम अनुसूचित जनजाति भाजपा जिला महामंत्री विजय बहादुर सिंह जगत जनपद पंचायत पाली अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार रामदास मानिकपुरी,गोरेलाल मरावी आदि मौजूद रहे
Check Also
Close
-
पाली : शालाओं मे जाकर शिक्षको का किया सम्मान।September 6, 2024