बाक़ी मोंगरा (आई.बी.एन – 24) प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने कटघोरा लोकप्रिय विधायक पुरूषोत्तम कंवर के आग्रह और सफल प्रयत्न पर बांकी मोगरा को नगर पालिका बनाने के लिए घोषणा की थी, जो अब अतीत्व में आ चुकी है,।
शासन द्वारा नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा में सीएमओ की पदभार संभालने ज्योत्सना टोप्पो को बांकी मोगरा भेजा गया।
क्षेत्रवाशियो को मिलेगी बड़ी राहत, शासकीय योजनाएं, लेखाजिखा व अन्य कामो के लिए नगर निगम कोरबा जाना पड़ता था जो अब नगर पालिका परिषद बांकी मोगरा से ही किए जायेंगे,,,।