लोहे का बिजली खंभा चोरी करने एवं खरीदने वाले सहित 07 आरोपी गिरफ्तार बलौदा पुलिस की कार्यवाही*
*प्रेस नोट*
जांजगीर-चाम्पा पुलिस
*दिनांक 04.10.2023*
*⏺️लोहे का बिजली खंभा चोरी करने एवं खरीदने वाले सहित 07 आरोपी गिरफ्तार बलौदा पुलिस की कार्यवाही*
*⏺️आरोपीगण*
*(01) श्रवण बर्मन उम्र 30 साल निवासी हरदीविशाल बलौदा*
*(02) लखेश्वर सांडिल्य उम्र 22 साल निवासी हरदीविशाल बलौदा*
*(03) संजय कुर्रे उर्फ कोंदा उम्र 40 साल निवासी हरदीविशाल बलौदा*
*(04) नंद कुमार कुर्रे उम्र 27 साल निवासी हरदीविशाल बलौदा*
*(05) सोहम कुमार रात्रे उम्र 20 साल निवासी हरदीविशाल बलौदा*
*(06) लक्ष्मी प्रसाद यादव उम्र 27 वर्ष सा. भडेसर हा.मु. केरा रोड जाजगीर (खरीददार)*
*(07) मुताहिर खान उम्र 23 वर्ष निवासी नैला (खरीददार)*
*⏺️आरोपीयों के कब्जे से बरामद*
*(01)लोहे का खंभा का छोटा-छोटा 08 टुकडा किमती 25,000/रुपये*
*(02) मो.सा. हीरो होण्डा स्पलेन्डर क्रमांक सी.जी. 11 सी. 0881*
*⏺️आरोपीगण के विरूद्ध धारा 379, 34, 120बी भादवि के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*
*⏺️प्रकरण में शामिल एक विधि से संघर्षतरत् बालक को किशोर न्यायालय में पेश उपरान्त भेजा गया बाल संप्रेषण गृह कोरबा*
⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी संदीप राठौर उम्र 33 साल निवासी रमन नगर जांजगीर बिजली विभाग की ठेकेदारी का काम करता है भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रोड बनाने का काम बिलासपुर से उरगा तक बन रहा है जिनमें खभा गड़ाने का काम चल रहा है ग्राम हरदी विशाल के मुक्तीधाम में क्रसिंग (बिजली तार हेतु लोहे का खंभा ) 13 मीटर का जिसमें *सीमेंट लगाकर जमीन में गड़ाया गया था जिसको आरी ब्लेड से कोई काटकर ले गया है नीचे का हिस्सा जमीन में गड़ा हुआ है, ऊपर का हिस्सा करीब 12-13 मीटर कीमत 25,000 रूपये को कोई चोरी कर ले गया है* कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 353 / 23 धारा 379 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
⏩विवेचना दौरान आरोपीगणों को दिनांक 04.10.2023 को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया सभी आरोपीगणों एवम विधि से संघर्षरत बालक का *अलग-अलग मेमोरण्डम कथन लिया* जो मेमोरण्डम कथन में दिनांक 30.09.2023 को *चोरी करने की योजना बनाकर रात 09-10 बजे निर्माणाधीन रोड के किनारे लगे लोहे बिजली का खंभा जिसमें लाईट नही लगा को आरी ब्लेड से कई टुकडो में काटकर वहीं पर छिपाना एंव दूसरे दिन सोहन कुमार रात्रे के घर में छिपाना बताये दिनांक 03.10.2023 को कबाडी वाला लक्ष्मी प्रसाद यादव निवासी केरा रोड जांजगीर अपने मो.सा. हीरो होण्डा स्पलेन्डर क्रमांक सी.जी. 11 सी. 0881 में गांव में ही 5000 रूपये में खरीदना एवं कबाडी मुताहिर खान निवासी नैला से लोहे का खंभा का टुकड़ा 11 नग वजनी 2.30 क्विंटल किमती 10,000 को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है तथा बिक्री के रकम को आरोपीगणों के द्वारा सभी लोग गांव के गौठान के पास दारू मुर्गा पार्टी में खर्च करना बताये*।
⏩आरोपी (01) श्रवण बर्मन उम्र 30 साल (02) लखेश्वर सांडिल्य उम्र 22 साल (03) संजय कुर्रे उर्फ कोदा उम्र 40 साल (04)नंद कुमार कुर्रे उम्र 27 साल (05) सोहम कुमार रात्रे उम्र 20 साल सभी निवासी हरदी विशाल थाना बलौदा (6) लक्ष्मी प्रसाद यादव उम्र 27 वर्ष निवासी भडेसर हा.मु. केरा रोड जाजगीर (07) मुताहिर खान उम्र 23 वर्ष निवासी नैला के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 04.10.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा *विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरान्त बाल संप्रेषण गृह कोरबा भेजा गया है।*
⏩उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. मनोहर सिन्हा, सउनि प्रतिभा राठौर, प्र. आर. गजाधर पाटनवार, प्र.आर. जगदीश अजय, आर संतोष रात्रे, महेश राज जितेन्द्र कुर्रे, श्याम भूषण राठौर, हेमंत साहू, उमेश यादव, युवराज सिंह, लखेश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।