कोरबा (आई.बी.एन -24) विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण में 17 नवंबर को कोरबा जिले के चारों विधानसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान में 40 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर )सहित 9 लाख 18 हजार 358 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय करेंगे। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद इस पर मुहर लग चुकी है।
यहां बताना होगा कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर (अजजा) में 284 ,क्षेत्र क्रमांक 21 कोरबा में 243 ,क्षेत्र क्रमांक 22 कटघोरा में 253 एवं क्षेत्र क्रमांक 23 पाली तानाखार (अजजा)में 300 मतदान केंद्र हैं। इस तरह जिले में कुल 1080 मतदान केंद्र हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद इन चारों सीटों के लिए मतदान करने वाले मतदाताओं के आंकड़े सामने आ गए हैं। जिले में इस बार कुल 9 लाख 18 हजार 358 मतदाता हैं जो लोकतंत्र के सबसे बड़े कुंभ में अपने मतों की आहूति देंगे। इनमें 4 लाख 59 हजार 238 महिला मतदाता तो 4 लाख 59 हजार 80 पुरुष मतदाता हैं कुल मतदाताओं में 40 तृतीय लिंग के मतदाता भी शामिल हैं। इस तरह देखें तो पिछले चुनाव की तरह इस बार भी दुनिया की आधी आबादी कही जाने वाली महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। पुरुष मतदाताओं की तुलना 158 महिला मतदाता अधिक हैं। कुल मतदाताओं में 50 .74 फीसदी महिला मतदाता एवं 49.26 फीसदी पुरूष मतदाता हैं।
कोरबा विधानसभा में सर्वाधिक मतदाता रामपुर ,पाली तानाखार में महिला मतदाता पुरुषों से आगे
कुल मतदाताओं में सर्वाधिक मतदाता कोरबा विधानसभा में हैं। यहां 2 लाख 54 हजार 743 मतदाता हैं यहां पुरुष मतदाता महिलाओं से आगे हैं। विभिन्न प्रान्तों से आकर यहां बस चुके पुरुषों की वजह से यहां 1 लाख 28 हजार 553 पुरुष मतदाता एवं 1 लाख 6 हजार 169 महिला मतदाता ,21 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। 50 .48 फीसदी पुरुष 49 .52 फीसदी महिला मतदाता हैं। वहीं सबसे कम मतदाता कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से हैं। यहां कुल 2 लाख 14 हजार 658 मतदाताओं में 1 लाख 8 हजार 413 (50.51 %) पुरुष तो 1 लाख 6 हजार 236 (49.49%)महिला मतदाता हैं। वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रामपुर ,पाली तानाखार विधानसभा सीट में पुरुषों की तुलना महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।।रामपुर विधानसभा में कुल 2 लाख 20 हजार 896 मतदाताओं में से महिला मतदाता 1 लाख 12 हजार 87 (50.74%) तो पुरुष मतदाता 1 लाख 8 हजार 807 (49 .26 %)हैं।
विसवार मतदाता एक नजर में
विस -म०-पु०-तृतीय लिंग -योग
रामपुर -112087-108807-2-220896
कोरबा-126169-128553-21-254743
कटघोरा -106236-108413-9-214658
पाली – 114746-113307-8-228061
योग -459238-459080-40-918358