संवाददाता : साबीर अंसारी की रिपोर्ट।
बांकी मोगरा: (आई.बी.एन 24 न्यूज) थाना बांकी मोगरा क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौक पुराना थाना के सामने दिनों दिन स्टंटबाज बढ़ते जा रहे है, बेखौफ होकर भीड़ में दिखाते है करतब, जिसके वजह से आए दिन ऐसी घटना देखी जाती है,, जिसमें खुद के साथ साथ राहगीरों का भी जान दांव पर लगी रहती है,,।
बीते कल बुधवार को शाम के वक्त एक नाबालिक बालक स्कूटी में स्टंट मारने के चक्कर में अगला चक्का उठाना चाहा पर स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने से अगला चक्का हवा में उड़ाते हुए सीधे खड़ी गाड़ियों में जा घुसा, ठीक सामने समाज सेवी अशोक अग्रवाल खड़े थे जो बाल बाल बच गए, स्टंट का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ साफ नजर आ रहा ही की किस तरह बालक स्टंट करते हुए जा घुसा,,,।
इससे पहले भी इस बालक के साथ साथ कई लड़कों को ऐसी स्टंट करते देखा गया है,, जिसमें सबसे बड़ी गलती उनके परिजन की होती है, जो अपने कम उम्र के बच्चों को गाड़िया खरीदकर दे देते है पर उनको ये खबर नहीं होती या खबर नहीं लेते कि उनका बच्चा उसका उपयोग कैसे कर रहा है,,,।
पुलिस प्रशासन की बात करे तो हमेशा ऐसे लापरवाह स्टंटबाजों को नजरअंदाज कर रही है, लगातार ऐसे गतिविधियों की जानकारी के बावजूद किसी पर कार्रवाई नहीं की जाती,,, बाकी पुलिस अगर चाहे तो मेन चौक में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सब पर कार्रवाई कर सकती है पर करवाई न करने का वजह समझ से परे है,,,।
शाम होते ही चौक चौराहों में बुलेट से फाटकों की आवाज आने लगती है तो कही बिना साइलेंसर के बाइक दौड़ लगते देखे जा सकते है,,, ऐसे बाइकर्स ध्वनि प्रदूषण तो करते ही है इसके साथ साथ राह में चलने वाले लोगों पर खतरा भी बना रहता है,, इन पर लगाम लगाने की आवश्यकता है,,,
अब देखना ये है कि क्या ऐसे स्टंट आगे भी चलते रहेंगे ? या कोई अप्रिय घटना घटने के बाद ही प्रशासन इनपर कार्रवाई करती है।