संवाददाता : साबीर अंसारी की रिपोर्ट।
कोरबा (आई.बी.एन 24 न्यूज )कोरबा मंगलवार को आरक्षण प्रकिया सम्पन्न होने के बाद बांकीमोंगरा में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के महिला सामान्य सीट घोषित चुका है । जिसके बाद से दावेदारियों का लाइन लगा हुआ है, अबतक कांग्रेस पार्टी से अबतक से 4 से 5 महिलाओं का नाम सामने आया है,,,आगे और भी नाम सामने आने को है। अब कांग्रेस से एक और दावेदारी करते सामने आ रही है श्रीमती नीलम पटेल कुकरेजा जी गेवरा निवासरत है, श्रीमती नीलम कुकरेजा युवा नेता वरिष्ठ कांग्रेस कर्मठ और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले निक्कू कुकरेजा की धर्मपत्नी है । कुकरेजा परिवार लंबे अर्शे से कांग्रेस परिवार से जुड़े है साथ ही हमेशा कांग्रेस के लिए कार्य करते नजर आते है।