
कोरबा/पाली (आईबीएन 24) ग्राम पंचायतों में चुनावी माहौल की गरमा गर्मी काफी हद तक बढ़ चुकी है । अब प्रत्याशियों में जीत हार को लेकर लोगों में वार्तालाप शुरू हो गई है इसके साथ साथ प्रत्याशियों में जीतने हारने को लेकर डर और सस्पेंस भी बना हुआ है लेकिन कुछ प्रत्याशियों के क्षेत्र में उनके अच्छे कार्य कुशलता और व्यवहार के कारण लोगों का भरपूर स्नेह और सहयोग भी मिल रहा है । जिसमे प्रत्याशियों के जितने के आसार भी काफी हद तक बढ़ गई है जैसे पाली जनपद के अंतर्गत के ग्राम बतरा निवासी उत्तम सिंह ओरकेरा जो व्यवहार कुशल और अच्छे चरित्र के कारण उन्हें लोगो से अच्छा समर्थन मिल रहा है । जिससे जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 17 से चुनाव जितने की उम्मीद भी काफी बढ़ गई है ।
सामाजिक स्तर में लोगों की समस्याओं को लेकर वे हमेशा निराकरण करने में लगे रहते हैं और उनकी नेतृत्व करने की क्षमता एवं लोगों की समस्या की गहरी समझ ही उन्हे मजबूत, भरोसेमंद ,ईमानदार प्रत्याशी बनाती है । जो जमीनी स्तर पर भी लोगों से अच्छी मेल मिलाप रखते हैं और जनता के विभिन्न मुद्दों और समस्याओं के निराकरण करने में गंभीरता पूर्वक अपना योगदान प्रस्तुत करते रहते हैं। शायद यही वजह है उनके पक्ष में लोगों की भीड़ काफी हद तक देखी गई , उत्तम सिंह ओरकेरा का कहना है यदि उनको मौका मिला तो क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके साथ ही जनपद सदस्य प्रत्याशी उत्तम सिंह ओरकेरा ने कुछ विशेष मुद्दे पर बात किया , समर्थकों ने कहा हमारे नजदीकी ग्रामों से होकर गुजरने वाली सेमरदा नाला जो ग्राम कोडार से लगा है जिसे पक्की बांध बनाने को लेकर लोगों और जनप्रतिनिधियों में लम्बे समय से कोलाहल छिडा हुआ है।
अगर इस सेमरदा बांध का पक्का निर्माण हो गया तो चार से पांच ग्राम पंचायतों का भला हो जायेगा लोगों को मछली पालन और कृषि साग सब्जी जैसे व्यवसायों से भरपूर लाभ होगा और इस क्षेत्र में कभी पानी की समस्या नहीं होगी और गांवों में जलस्तर काफी ऊंचा हो जायेगा । इसके साथ साथ समर्थकों ने यह भी कहा की लहरा पारा से कुम्हीपानी से लगी नदी के ऊपर पुलिया का निर्माण होना बहुत जरूरी । पुलिया नही बनने के कारण आवागमन बाधित होता है और बड़े बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक को आने जाने में परेशानी हो रही है , पुलिया बन जाने से आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा जिससे लोगों को बहुत लाभ होगा ।
कुछ इसी तरह जन कल्याण कारी मुद्दो को लेकर जनपद सदस्य प्रत्याशी उत्तम सिंह ओरकेरा को लोगों का पूरा पूरा सहानुभूति मिल रहा है और ग्रामीण जनता उनके पक्ष से स्वयं प्रचार प्रसार कर रही है।