जिला पंचायत सदस्य हेतु क्षेत्र क्रमांक 07 से प्रबल दावेदारी ऊषा विश्वकर्मा कर रही है…कौन है? ऊषा विश्वकर्मा पढ़े पूरी खबर।
कोरबा (आई.बी.एन -24) छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, इसी क्रम में छेत्र क्रमांत 07 से भाजपा नेत्री ऊषा विश्वकर्मा छेत्र क्रमांक 07 से प्रबल दावेदारी कर रही है, इनके आने से यहां की माहौल और तेज हो गई है। चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रहा है, जहाँ जनपद पंचायत पाली क्षेत्र क्रमांक 07 से महिला प्रत्याशी कुमारी ऊषा विश्वकर्मा , महिला मोर्चा मंडल हरदीबाजार में 2 बार, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष के रूप में रहकर नि:स्वार्थ भाव से सेवा करती आ रही है, लगातार 20 वर्षा से भारतीय जनता पार्टी मे रहकर काम कर रही है । साथ बिहान योजना में गांव- गांव जाकर समुह गठन कर गरीब महिलाओं को रोजगार दिलाने के कार्य करते आ रही है। ऊषा विश्वकर्मा स्वयं मशरुम कि खेती का ट्रेनिंग देकर रोजगार दिलाने का कर रहीं हैं। किशोरी बालिकाओं को आत्म रक्षा करने के लिए जीत कुनोडो स्कूल गेम सूतोरियो का ट्रेनिंग भी देती है जिससे बच्चे अपनी आत्म रक्षा स्वयं कर ले, अभी वर्तमान में भु- स्थापित कोयला कर्मचारी संघ एसोसिएशन में प्रदेश पदाधिकारी के रूप में भु स्थापितों को रोजगार दिलाने का कार्य कर रही है। ऊषा विश्वकर्मा। बहुत ही सरल,सहज विनम्र, सुशील महिला है, हमेशा से छेत्र के लोगों से जुड़कर, जन सेवा में अपना जीवन न्यौछावर करने वाली महिला है, ऊषा विश्वकर्मा गांव- गांव जाकर समुह कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए, प्रेरणा देती आ रही है, इस पूरे क्रमांक 07 में ऊषा विश्वकर्मा के जिला सदस्य बनानें के लिए महिलाओं में एक खूशी कि लहर बनी हुई है एवं महिला समूह से जुड़े लोग इनके भरपूर समर्थन कर रहे है , भरपूर समर्थन मिल रहा है।